३से ४ साल के बच्चे के लिए ----परिवेश में आसानी से उपलब्ध शिक्षण अधिगम सामग्री जैसे मिटटी की गोली एवं कंकड़ या ईंट के छोटे टुकड़े सभी बच्चे कुछ मिटटी की गोली एवं कुछ कंकड़ मिलाकर दिया जायेगा l सभी बच्चे बारी बारी से मिटटी की गोली एवं कंकड़ को अलग करेंगे उसके बाद बच्चे सबसे बड़ी गोली एवं सबसे बड़ा कंकड़ अलग करेंगे पुनः सबसे छोटा कंकड़ एवं छोटी गोली साथ यही क्रिया करेंगे l
४से ५ साल के बच्चे केलिए ---१० छोटी बड़ी स्लेट पेंसिल लेकर ऊपर वर्णित गतिविधि कराते हुए १से १० के बीचसंख्या गिनना बाद में किसी तीन सख्या के क्रम को दोहराना ---३,४,५
६,७,८
२,३,४
Comments
Post a Comment